पंकज सोनी, भिवानी :
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा क्रियान्वित स्वदेशी लघु वन में पथ का अनावरण उद्योग विभाग के चीफ को-आर्डिनेटर सुनील शर्मा डूडी वाला ने अपने पिता स्व. ओम प्रकाश डूडी वाला की पुण्य स्मृति में किया गया। उन्होंने नारियल फोड़कर पथ निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है उनके पिताजी बड़े पर्यावरण प्रेमी थे और पेड़ पौधों से बड़ा लगाव रखते थे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक सुरेंद्र पाल रहे। उन्होंने भी अपने हाथों से लघु वन में बेलपत्र का पौधा लगाकर पौधारोपण किया और कहा कि श्रावण मास बड़ा ही पवित्र व भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना है सावन मास में प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे लगाने चाहिए, क्योंकि पौधों का श्रावण महीने में अत्यधिक विकास होता है। इस अवसर पर आरएसएस विभाग प्रचारक संजय, नगर कार्यवाह राजीव, ब्लूमिंग सोसाइटी व स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।