नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर की श्री गोपाल गोशाला बुचियावाली में स्थित श्री हनुमानजी के धाम पर बीती मंगलवार रात्रि को बाबा के भक्तों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया ।
गोसेवक प्रमोद बेवल ने बताया कि भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ के अलावा अनेकों भजन गाकर के उपस्थित श्रद्धालुओं को खूब झूमाया।
इस दौरान स्थानीय गायकारों ने सुन लो पावन राम कहानी, मगन हुए हनुमान सुन सुन राम कथा, छम छम नाचे वीर हनुमाना, हो रही जय जय कार राम थारे मंदिर में, लाल लंगोटे वाले को हमे आज बुलाना है, वीर बाका जय बोलो हनुमान की जय बोलो, दुनिया चले ना श्री राम के बिना, बम भोले बम भोले बम बम यही वो मंत्र है यही वो तंत्र है, राधे राधे जपा करो कृष्ण नाम रस पिया करो आदि भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सुंदरकांड पाठ का समापन हनुमानजी की आरती से किया गया।
अनेक श्रद्धालु रहे उपस्थित
इस अवसर पर ओमप्रकाश टांक, सुनील कानोडिया, दीपक गर्ग, राजेश सैनी, रामभक्त, रामप्रताप, अतुल दीवान, अरविंद खेतान, ईश्वर अग्रवाल, श्रीचंद यादव, मनोहर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे ।
यह भी पढ़ें : लकड़ी के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू
यह भी पढ़ें : प्राइवेट प्ले स्कूलों की मान्यता के लिए 25 तक महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करवाएं फाइल : संगीता यादव
यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस
Connect With Us: Twitter Facebook