दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अब अल्फाबेट के सीईओ भी बन गए हैं। अल्फाबेट गूगल की पैरेंट कंपनी है। को-फाउंडर्स लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके सुंदर पिचाई को यह पदभार मिला है। हालांकि नए बदलावों के बाद भी सर्गी ब्रिन और दूसरे सह संस्थापक लैरी पेज कंपनी के शेयरधारक और बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स में शामिल रहेंगे। एक साथ हुए इस दो इस्तीफे के बाद सुंदर पिचाई गूगल और अल्फाबेट दोनों के सीईओ बन गए हैं। गूगल ने 2015 में कंपनी स्वरूप में बदलाव करते हुए अल्फाबेट को स्थापित किया था। अल्फाबेट अलग-अलग कंपनियों का एक ग्रुप है। कंपनी गूगल को वायमो (स्वचालित कार) वेरिली (जैव विज्ञान) कैलिको (बायोटेक आर एंड डी) साइडवॉक लैब (शहरी नवोन्मेष) और लून (गुब्बारे की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्धता) जैसी कंपनियों से अलग करती है।