• शहरों की तर्ज पर सुनाम शहर की भी होगी अत्याधुनिक मशीनों से सफाई
  • 16.34 लाख की लागत से खरीदी गई मशीन से सड़कों से गंदगी का होगा पूर्ण निस्तारण: अमन अरोड़ा
  • पानी का छिड़काव करते समय मिट्टी, रेत, पॉलिथीन, कागज, कचरा, ईंट के चिप्स और अन्य दूषित पदार्थों को अवशोषित करता है।

Sunam News | संगरूर | सुनाम ऊधम सिंह वाला| पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम शहर के निवासियों को एक और बड़ा तोहफा दिया और आधुनिक स्वचालित स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर शहर में सफाई अभियान की औपचारिक शुरूआत की। इस मौके पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि उनकी दिली इच्छा थी कि विदेशों और शहरों में इस्तेमाल होने वाली अत्याधुनिक सफाई मशीन को सुनाम वासियों को समर्पित किया जाए, ताकि शहर से प्रदूषण को दूर किया जा सके।

उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक वाली इस मशीन की ताकत यह है कि यह सड़कों के आसपास पड़ी मिट्टी, रेत, पॉलिथीन, कागज, कचरा, ईंट के टुकड़े और अन्य गंदगी को सोख लेती है और मशीन के पिछले हिस्से पर पानी का हल्का छिड़काव होता है जिससे न तो प्रदूषण होता है और न ही धूल आदि उड़कर राहगीरों की आंखों में पड़ती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सड़कों के बीच डिवाइडरों के कोनों पर जमी मिट्टी की सफाई भी इस मशीन से बेहतर ढंग से हो सकेगी, जिससे सड़कें साफ दिखेंगी और कूड़े का मार्ग पूरी तरह से बंद हो सकेगा।

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आज सुनाम नगर परिषद अध्यक्ष निशान सिंह टोनी, कार्यकारी अधिकारी और सभी पार्षदों की मौजूदगी में यह मशीन सौंपी गई है और इससे सुनाम वासियों को काफी राहत महसूस होगी। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो साल से इस मशीन को खरीदने के इच्छुक थे, लेकिन मशीन की खरीद पर लगभग 30-32 लाख का आर्थिक व्यय होने की संभावना के कारण खरीद की प्रक्रिया नहीं हो पाई और अब टेंडर लगाकर इस संबंध में नवीनतम सुविधाओं से युक्त इस मशीन के लिए कंपनी को टेंडर आवंटित कर दिया गया है|

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : कृषि मंत्री ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें :  Yamunanagar News : नालों का निरीक्षण करने निकले डीएमसी, सीवरेज में बांस डालकर खुद की निकासी

यह भी पढ़ें : Yoga in Asian Games : खेल मंत्री ने एशियाई खेलों में योग को शामिल करने की आईओए की पहल को दिया महत्व

यह भी पढ़ें : Health Tips For Monsoon : इन टिप्स को अपनाकर मॉनसून में रखें सेहत का ख्याल

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : 5 हजार वर्ष पुराने ऐतिहासिक और पौराणिक वट वृक्ष को मिल रही पेंशन

यह भी पढ़ें : Haryana News : पौने 9 एकड़ भूमि गुरुद्वारा साहिब के नाम करना सीएम नायब सिंह सैनी का सराहनीय कदम : जत्थेदार असंध