Rashi Parivartan ,नई दिल्ली:: आज 30 अगस्त के दिन चंद्रमा मिथुन उपरांत कर्क राशि में संचार करने वाले हैं. इसी दौरान सूर्य ग्रह भी सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. इसे अगली राशि में शुक्र ग्रह, कन्या राशि में विराजमान है, जो एक शुभ ग्रह है. ग्रहों की युति की वजह से कई प्रकार के संयोग भी बन रहे हैं. आज भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज स्वार्थ सिद्धि योग, व्यतिपात योग, पुनर्वसु नक्षत्र का शुभ संयोग भी बन रहा है. ऐसे में आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद ही शुभ होने वाला है, आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

इन तीन राशियों के लिए खास है आज का दिन

वृषभ राशि: आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए बेहद ही खास होने वाला है. आपको धैर्य और संतुलन के साथ काम करना है, आपको पॉजिटिव रिजल्ट अवश्य ही मिलेंगे. साथ ही, आपको सरकार से संबंधित नौकरियां पाने में भी आज सफलता हासिल हो सकती है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों को आज सभी कार्यों में सफलता मिलने वाली है. आज आप अपने परिवार का नाम भी रोशन करने वाले हैं. नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा, जल्द ही आपको किसी दूसरी कंपनी में काम करने का मौका भी मिल सकता है. ससुराल पक्ष से धन लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है. बच्चों के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं, आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी.

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा. निवेश करने से धन लाभ के योग बनेंगे. जल्द ही, आपको किसी सरकारी योजना का लाभ मिलने वाला है. प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों को भी आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है. कार्य क्षेत्र में सभी आपके काम की तारीफ करने वाले हैं. आज आपको कोई भी कार्य करना है, तो विशेषज्ञों की सलाह लेकर ही करना है. आपको पॉजिटिव रिजल्ट अवश्य मिलेंगे.