Aaj Samaj, (आज समाज),Summer Wedding New trends,अम्बाला : समर वेडिंग का सीजन शुरू हो गया है। अक्सर लोग इस मौसम में शादियों को टालते हैं क्योंकि यह सीजन आरामदायक नहीं माना जाता। लेकिन समर वेडिंग्स भी बेहद खूबसूरत और मजेदार हो सकती हैं। वैसे शादी हर किसी के जीवन का खूबसूरत पल है और अगर इस सीजन में आपकी भी शादी होने वाली है तो आपके पास भी अपनी शादी की तैयारियों के लिए कई विकल्प हैं। यहां हम आपको बताएंगे समर वेडिंग से जुड़ी बातों व नए ट्रेंड्स के बारे में –
ओपन एयर या डेस्टिनेशन वेडिंग
वेन्यू को शॉर्टलिस्ट करते समय, समर वेडिंग्स के लिए लोकेशन के मौसम की स्थिति महत्वपूर्ण है। अपने देश में गर्मी ज्यादा होती हैं, इसलिए यदि आप अपने शहर में विवाह स्थल का चयन कर रहे हैं तो ऐसी जगहें चुनें, जहां आपके मेहमानों के लिए पर्याप्त जगह हो, गर्मी परेशान न करे। इसके लिए एयर कंडीशनिंग हॉल में भोज की व्यवस्था कर सकते हैं। अगर आपका बजट अनुमति देता है तो आप डेस्टिनेशन वेडिंग का विकल्प चुन सकते हैं। ऋषिकेश, नैनीताल, मसूरी या दक्षिण भारत में मुन्नार या ऊटी जैसे हिल स्टेशन आपकी शादी को यादगार बनाएंगे। रिसेप्शन पार्टी के लिए आप रिजॉर्ट में ओपन एयर चुन सकते हैं। हरे-भरे लॉन में बोहेमियन सजावट के लिए पेस्टल कलर्स का चयन करें।
शादी का भोज
भारतीय शादियां अपने भोज की वजह से भी प्रसिद्ध हैं। खाने में तरह-तरह की वैरायटी शादियों में परोसी जाती है। इस समय शादी के भोज में ध्यान रखें कि खाने का मेन्यू सीमित रखें। हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स जैसे आम पन्ना, इमली पन्ना, छाछ, खस और गुलाब के शरबत रखें। स्टार्टर्स में कोल्ड सूप्स, फ्रूट चाट व ग्रिल्ड आइटम्स रखें।
दुल्हन के लिए समर वेडिंग फैशन
1. आउटफिट – समर वेडिंग सीजन में इस बार ब्राइडल लहंगे में लैवेंडर, मिंट ग्रीन और पाउडर ब्लू जैसे पेस्टल शेड्स लोकप्रिय होंगे। ये सॉफ्ट कलर रोमांटिक और फेमिनिन लुक देने के लिए परफेक्ट हैं। उसके अलावा ब्राइडल लहंगे में इंडियन और वेस्टर्न का फ्यूजन भी दिखाई देगा। ब्राइडल वियर फ्लोरल और प्रकृति से प्रेरित दिखाई देंगे। फ्लोरल प्रिंट्स और फोलिएज पैटर्न से लेकर बॉटनिकल मोटिफ्स तक, ये डिजाइन ब्राइडल आउटफिट्स में ताजगी और प्राकृतिक सुंदरता का स्पर्श जोड़ेंगे। इनमें पर्ल और स्टिल्स का उपयोग किया जाएगा। वहीं इस बार गोटा-पत्ती के साथ बनारसी का भी मेल देखा जाएगा।
2. मेकअप – अब वाटरप्रूफ एचडी मेकअप होने लगा है, लेकिन हो सकता है कि यह आपको इस मौसम में अच्छा महसूस न कराए। आप नेचुरल और लाइट मेकअप का चयन कर सकती हैं। उसमें आप अपनी आंखों और होठों को हाइलाइट करा सकती हैं।
3. ज्वेलरी – कुंदन और जड़ाऊ ज्वेलरी हर शादी में लोकप्रिय होती है, क्योंकि यह रॉयल लुक देती है। कुछ नया ट्राइ करना है तो इस बार एमरल्ड ज्वेलरी का ट्रेंड रहेगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से लेकर साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने ब्राइडल लुक को एमरल्ड ज्वेलरी से ही कंप्लीट किया था।
दूल्हे के लिए –
दूल्हे के लिए जरूरी नहीं कि आप अपनी शादी में इस मौसम में शेरवानी या बंद गला पहनें। यह इस मौसम में आरामदायक महसूस नहीं कराएगा। उसकी जगह आप धोती-कुर्ता या कुर्ता पायजामा का चयन कर सकते हैं। इन पर खूबसूरत नेहरू जैकेट्स पहनें।
यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम
यह भी पढ़ें : Chairperson Renu Bhatia : आत्म रक्षा के लिए स्वयं को बनाना होगा मजबूत:रेनू भाटिया
यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr : करनाल में मनाई गई ईद उल फितर, हजारों हाथों ने मांगी दुआ
Connect With Us: Twitter Facebook