जगदीश, नवांशहर:

पंजाब के भगवंत मान सरकार बच्चों की सेहत में शिक्षा के लिए संवेदनशील हुई है। पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने पहली बार पंजाब के बच्चों को 45 दिन की गर्मी मौसम की होने वाली छुट्टियों की है । प्री प्राइमरी प्राइमरी व अपर प्राईमरी, हाई तथा सीनियर सेकेंड्री क्लासेज में पढ़ने वाले बच्चे पहली बार 45 दिन घर में बैठेंगे । हालांकि विगत वर्षों में क्रोना काल के दौरान स्कूल बंद रहे तथा शिक्षा पर बुरा असर पड़ा । मगर अब स्कूल खुले हैं तो गर्मी तथा लू की मारने अप्रैल माह में ही जान निकाल दी है ।

जिसके चलते सरकार ने फैसला लिया है कि 15 मई से सभी स्कूलों के बच्चे को भीष्म कालीन छुट्टियां कर दी गई । 15 मई से 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे । मगर खास बात ये रही कि आॅनलाइन शिक्षा का प्रचलन बच्चों के लिए फायदेमंद रहेगा । सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों पर लागू इस नियम के तहत सभी अध्यापकों को अपने अपने सब्जेक्ट के मुताबक 15 मई से 30 मई तक सभी बच्चों को आॅनलाइन पढ़ाना होगा । जिससे बच्चों के सिलेबस का नुक्सान न हो।

 

बिजली संकट, पानीपत थर्मल में 3 दिन का कोयला

 

ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव