Summer Special: घर में ही बच्चों के लिए बनाएं काजू-पिस्ता आइसक्रीम

0
238
काजू-पिस्ता आइसक्रीम
काजू-पिस्ता आइसक्रीम

Aaj Samaj (आज समाज), Summer Special, अंबाला :
गर्मियां आ गई हैं ऐसे में ठंडी ठंडी आइसक्रीम आपको राहत दिला सकती है. घर में आप आसानी से काजू पिस्ता आइसक्रीम बना सकती हैं। जिन्हे बच्चों के साथ बड़े भी खूब चाव से खाते हैं।   ये हेल्दी होने के साथ-आपके बच्चों को भी खूब पसंद आएगी। आज हम आपके लिए कुछ स्वादिष्ट होम मेड फ्रूट आइसक्रीम्स की रेसिपीज लेकर आये हैं।

साम्रगी

  • फूल क्रीम दूध
  • पाउडर चीनी -70 ग्राम
  • काजू – 15
  • छोटी इलायची – 3
  • पिस्ता – 14

विधि

काजू-पिस्ता आइसक्रीम
काजू-पिस्ता आइसक्रीम

आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले दूध को गर्म करें। दूध को तब तक गर्म करें जब तक कि वह गाढ़ा न हो जाए। अब इसमें पिसे हुए अखरोट, काजू और पिस्ता डाल दें। इसके बाद इलायची और चीनी को इसमें डालकर इस मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाएं। इसके बाद जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसे ठंडा होने दें औरइसके बाद आइसक्रीम कंटेनर में रखकर फ्रीजर में रख दें। काजू और पिस्ता के साथ सर्व करें.

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 8 June 2023: आज इन राशि का युवाओं की रहेगी मौज, जाने अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Karnataka High Court : महाबलेश्वर का पुजारी वही होगा ज़िसके दादा-परदादा पुजारी रहें हों- कर्नाटक हाईकोर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook