Summer Nail Paint Colour
आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Summer Nail Paint Colour : गर्मी के मौसम में वाइब्रेंट कलर काफी पसंद किया जाता है खासतौर पर अगर आप अपने नेल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इन दिनों मिंटी ग्रीन, मिंटी ऑरेंज, वाइब्रेंट पिंक, वाइब्रेंट ग्रीन, वाइब्रेंट ऑरेंज जैसे कलर खूब पसंद किए जा रहे हैं।
हालांकि कुछ क्लासिक कलर्स भी समर के लिए परफेक्ट होते हैं जो हर तरह के ओकेजन और ड्रेस के साथ सूट करते हैं। मसलन क्लासी ग्रे, बेबी पिंक, कोरल रेड आदि। ऐसे में अगर आप नेल पॉलिश (nail Polish) की शौकीन हैं तो समर को देखते हुए कुछ ट्रेंडी (Trendy) कलेक्शन से अपने लिए परफेक्ट शेड चूज़ कर सकती हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस समर आप किस तरह को शेड के नेल पॉलिश को लगाकर ट्रेंडी और कूल दिख सकती हैं।
वाइब्रेंट येलो
वाइब्रेंट येलो कलर एक ऐसा स्टेटमेंट कलर है जो आपकी पर्सनैलिटी को तुरंत ब्राइट लुक देता है। दरअसल वाइब्रेंट येलो हैप्पीनेस और होप का प्रतीक है जो आपके मूड को तुरुत एनर्जेटिक बना सकता है। इसे लगाकर आप भीड़ में बिलकुल अलग नजर आ सकती हैं।
कोरल रेड
नेले पेंट के क्लासी शेड में से एक है कोरल रेड। इस एवरग्रीन शेड को समर में आप किसी भी ओकेजन के लिए ट्राई कर सकती हैं। ये कलर आपके फैशन स्टेटमेंट को हेवी लुक देगा। ये आपको क्लासी और बोल्ड दोनों ही लुक देगा।
पर्पल मलबेरी शेड
लाइट शेड का ये पर्पल कलर शेड एक सूदिंग कलर है। मलबेरी कलर आप डेली वेयर के रूप में आसानी से कैरी कर सकती हैं। ये आपके नाखूनों को स्प्लैश कलर और सेटेल्ड लुक देता है। वाइट ड्रेस के साथ ये काफी खूबसूरत दिखता है।
ओशन ग्रीन स्पेयर मिंट
ओशन ग्रीन शेड का ये स्पेयर मिंट शेड समर के लिए परफेक्ट है। ये बहुत ही फेमिनिन कलर है जो फ्रेश और कूल दिखने के साथ वाब्ररेंट भी है। ये शेड आपको प्लेफुल और ड्रीमी लुक देगा।
मिंटी ऑलिव ग्रीन
ये कलर पिछले 2 साल से फैशन में इन है। मिंटी ऑलिव कलर दरअसल पेस्टल कलर की कैटैगरी में आता है जो समर के लिए परफेक्ट है। ये नेल पेंट हर स्किन टोन पर बहुत ही अच्छा जाता है।
वाइट कलर
समर में वाइट नेलपेंट आपको एक अलग लुक देता है और आप इसे हर ड्रेस के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। आप इसे अगर डेनिम जींस या वाइट शर्ट के साथ ट्राई करें तो ये काफी कूल दिखेगा।
कैंडी पिंक
जैसा कि नाम से ही आइडिया लगता है कि कैंडी पिंक काफी फ्रेश कलर है जो आपको हमेशा फ्रेश महसूस कराएगा। ये कलर इन दिनों ट्रेंड में काफी इन है।
Summer Nail Paint Colour
READ ALSO : गर्मियों के मौसम में टॉय करें ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक Dry Fruits Milk Shake
READ ALSO : गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी Lassi Beneficial in Summer