आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। बाल भवन में ट्रेनिंग ले रहे स्लम एरिया के बच्चों की मदद के लिए अब लोग आगे आने लगे है। सहयोग परिवार के साथ खाने पीने की चीजें लेकर डॉ. संजय सैन और उनका परिवार पहुंचा। डॉ. संजय सैन ने कहा कि शहर के साधन सम्पन्न लोगों को ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने इस मुहिम के लिए सहयोग परिवार का आभार जताया। वहीँ जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने कहा कि संस्था ओर बाल भवन के सांझे प्रयास से बच्चो का सम्पूर्ण विकास होगा और सहयोग परिवार से मिल बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
बाल भवन में 9 से 12 बजे पानी की वैन लगवाई
सहयोग परिवार ने गर्मी के मौसम को देखते हुए बाल भवन में 9 से 12 बजे पानी की वैन लगवा दी, जिससे पानी की समस्या दूर हो गई। सहयोग परिवार से गौरव लीखा ने बताया कि अभी शुरुवात है। कैंप के दौरान सम्भव मदद देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ कर दिखाएगा सहयोग परिवार। सहयोग गौरव लीखा ने बताया कि कैम्प के बाद भी उनका परिवार इन बच्चों पर नजर रखेगा और कोई भी इनकी जरूरत होगी वो पूरी की जाएगी।
कैंप में बच्चों की संख्या बढ़ी
जैसे ही सहयोग परिवार ने जिम्मेवारी ली है, बच्चों की उसी दिन से कैंप में बच्चों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस मौके पर डॉ संजय सेन, गौरव लीखा, पंकज दुआ, मोहित बजाज, ज्ञान अरोड़ा, रचित जग्गा, आशु दुआ, ललित कुमार, अनिल रेवड़ी, आशु टुटेजा, राजू मेहंदीरत्ता, वैभव छाबड़ा, राजीव चोपड़ा, अतुल जैन मौजूद रहे।