बाल भवन में चल रहे कैंप में बच्चों को हर तरह से सपोर्ट करेगा सहयोग परिवार

0
268
बाल भवन में चल रहे कैंप में बच्चों को हर तरह से सपोर्ट करेगा सहयोग परिवार
बाल भवन में चल रहे कैंप में बच्चों को हर तरह से सपोर्ट करेगा सहयोग परिवार
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जिला उपायुक्त सुशील सारवान की गरीब बच्चों के लिए शुरू की गई पहल रंग ला रही हैं। बाल भवन द्वारा आयोजित समर कैंप में अब संस्थाए सहयोग करने लग गई है। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि सहयोग परिवार ने घोषणा की है रोजाना कैंप में आने वाले बच्चो को खाने पीने की स्वास्थ्य वर्धक जैसे जूस, बिस्किट, फल व सेन्डविच इत्यादि चीजे दी जाएगी। इतना ही नही जिन बच्चो की आर्थिक स्थिति कमजोर हैं, उनके लिए सहयोग परिवार पढ़ाई लिखाई कपड़े चप्पल जूते तक कि व्यवस्था करने में सहयोग करेगा।

सहयोग की टीम बच्चों के लिए खाने पीने की चीजें लेकर पहुंची

मंगलवार से सहयोग की टीम बच्चों के लिए खाने पीने की चीजें लेकर पहुंची। सहयोग परिवार के प्रधान गौरव लिखा ने बताया कि उन्हें गरीब बच्चों की मदद कर अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम प्रशासन के साथ मिलकर कार्यक्रम को मजबूत तरीके से चलाएंगे। बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ेंगे। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि डीसी सुशील सारवान के निर्देश पर बाल भवन से संस्थाओं को जोड़ा जा रहा, ताकि संस्थाए ओर जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के लिए कुछ बेहतर कर सके।

 

 

बाल भवन में चल रहे कैंप में बच्चों को हर तरह से सपोर्ट करेगा सहयोग परिवार
बाल भवन में चल रहे कैंप में बच्चों को हर तरह से सपोर्ट करेगा सहयोग परिवार

समर कैम्प 30 जून तक चलेगा

रितु राठी ने सहयोग परिवार का आभार व्यक्त किया। वही जैसे जैसे संस्थाए बच्चो का सहयोग कर रही है। वैसे वैसे कैम्प में आने वाले बच्चो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। बता दे कैम्प में बच्चों को निशुल्क डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, ब्यूटी पार्लर, जुडो, कराटे सिखाए जा रहे है। समर कैम्प 30 जून तक चलेगा। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी, प्रधान गौरव लिखा, मोहित बजाज, पंकज दुआ, ललित कुमार, महेंद्र हुडिया, अनिल चौपड़ा, अनिल रेवड़ी, ज्ञान अरोड़ा, वैभव छाबड़ा, रचित चड्डा, आशु टुटेजा, अतुल जैन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल