पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पानीपत उपायुक्त महोदय सुशील सारवान के निर्देशानुसार पानीपत बाल भवन में 20 मई से समर कैंप का आयोजन किया जाएगाा। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। 20 मई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। रितु राठी ने बताया कि समर कैंप में डांस आर्ट एंड क्राफ्ट जूडो कराटे व ब्यूटी पार्लर की क्लास बच्चों को दी जाएगी । कक्षाएं शाम 4:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक लगेंगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि समर कैंप का मकसद होता है छुट्टियों में बच्चे अपने हुनर को तराशे और छुट्टियां व्यर्थ न जाने दें।
कैम्प की फीस मात्र तीन सौ रुपये होगी
उन्होंने बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से बाल भवन बच्चों को ये मौका नहीं दे पाया था, लेकिन अबकी बार बच्चो के पास मौका है। उन्होंने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद का मकसद ही बच्चों के चहुंमुखी विकास से है। कैम्प की फीस मात्र तीन सौ रुपये होगी और गरीब असहाय प्रतिभाशाली बच्चो के लिए निशुल्क का प्रावधान होगा। रितु राठी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है अधिक जानकारी के लिए बाल भवन में सम्पर्क कर सकते है या बाल भवन के इन नम्बर 0180- 2652527 फोन कर जानकारी ले सकते है।