हिमगिरी में चल रहा समर कैंप सम्पन्न

0
339
हिमगिरी में चल रहा समर कैंप सम्पन्न
हिमगिरी में चल रहा समर कैंप सम्पन्न
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। हिमगिरी पब्लिक स्कूल में चल रहा समर कैम्प सम्पन्न हो गया। जिसमें बच्चों ने डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, पियानो, हरमोनियम, स्विमिंग, सिंगिंग, गिटार आदि सीखा। सर्वप्रथम तीसरी कक्षा की छात्रा हर्षिका गौतम ने गणेश वंदना की। प्रथम कक्षा की ईशा रावल एन्ड ग्रुप ने हैवी घाघरा, द्वितीय कक्षा की दिव्यांशी एन्ड ग्रुप ने पानी छलके , चौथी कक्षा की रिद्धि एन्ड ग्रुप ने तेरी मेरी यारी, पाँचवीं कक्षा की दिव्या एन्ड ग्रुप ने कोका, राधे-राधे, हर्ष एन्ड ग्रुप ने तीन पैग, छठी कक्षा की मन्नत एन्ड ग्रुप ने मैया यशोदा, हर्षित एन्ड ग्रुप ने  बैलेरो, सातवीं कक्षा की अर्पिता एन्ड ग्रुप ने अथरी जवानी, सूर्यांश ने सोलो डांस, आठवीं कक्षा की आकांक्षा एंड ने मेरी पायल, संयम ने जाट फ्लेक्स गीतों पर नृत्य किया।

हमारा लक्ष्य बच्चों का चंहुमुखी विकास करना

वहीं सूर्यांश ने ब्लिंक गीत की धुन पर गिटार का प्रदर्शन किया, शुभम ने हरमोनियम द्वारा तेरी मेरी यारी गीत की धुन बजाकर सबको मंत्रमुंग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य प्रमोद राठी ने कहा कि हमारा लक्ष्य बच्चों का चंहुमुखी विकास करना है और इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हम सर्वदा ही प्रयासरत रहते हैं। आधुनिक युग में केवल पढ़ाई से ही बच्चे का विकास नहीं हो सकता। बच्चों में ओर भी बहुत सी प्रतिभाएं छिपी होती हैं जिन्हें हमे खोजकर बाहर निकालना है। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह, नेहा तेहरी, पूनम सहरावत, शकुन दुबे, अंजलि धीमान, सोनू रोहिला, नेहा रानी, मनजीत शर्मा, नीरू विरधी, पूनम शर्मा, सौरव धीमान, दीक्षा धीमान, पूनम सिमर, मोनिका किन्द्रा, प्रीति शर्मा, सरोज छौक्कर, सुमन अरोड़ा, पूजा गर्ग, रेखा कुमारी, सिमरन त्यागी, कोमल, सोनिया जांगड़ा, रेणुका रोहिला आदि अध्यापकगण मौजूद रहे।