आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर के नौवें दिन दूसरी से आठवीं तक कूल पूल स्पलेश की सैर का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी के मार्गदर्शन में किया गया। बच्चों के लिए खुशी की बात यह थी कि नन्हे-मुन्नों से बहुत अधिक प्यार होने के कारण उन्हें खुुश करने के लिए विद्यालय के निदेशक बच्चों के साथ विशेष तौर पर खुद गए। बच्चों की खुशी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया, कोऑर्डिनेटर आशिमा बेदी व दीपक सर और चौदह अध्यापक बच्चों की देख-रेख के लिए उनके साथ गए।

हंसते -गाते, चुटकुले सुनाते, अंताक्षरी खेलते गंतव्य पर पहुंचे

आज स्पलेश जाने के अवसर पर नन्हे मुन्नों के मुख मंडल पर जो तेज़ और खुशी दिखाई दी वह शब्दों में बखान नहीं की जा सकती। बच्चों की प्रसन्नता को देखकर सभी का मन प्रफुल्लित हो उठा। स्कूल बस सुबह 9:00 बजे रवाना हुई। घंटे भर का रास्ता कब बीत गया पता ही नहीं चला। बस में सभी हंसते -गाते, चुटकुले सुनाते, अंताक्षरी खेलते हुए बहुत मस्ती के आलम के साथ जा रहे थे। हम लगभग 10:00 बजे गंतव्य पर पहुंचे। गंतव्य पर पहुंच कर बच्चे खुशी से झूम उठे। सबसे पहले बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें पौष्टिक आहार दिया गया, जिसे बच्चों ने सभी के साथ भरपूर आनंद से खाया और उसका मजा लिया।

 

 

ग्रीष्म शिविर में नन्हे-मुन्नों ने कूल पूल की सैर करते हुए मचाया धमाल

सरप्राइस गिफ्ट पाकर बच्चे बहुत ही खुश हुए

वाटर पार्क अद्भुत पानी की सवारी से भरा हुआ था। पानी की स्लाइड एक गहरे बेलनाकार की थी जिसमें कई लहरें और मोड़ थे, जिसका नन्हे-मुन्नों ने भरपूर आनंद उठाया। दोपहर के भोजन में मिष्ठान और मजेदार पंजाबी भोजन परोसा गया, जिसे बच्चों ने सभी के साथ भरपूर मजा लिया। इस सैर के मीठे पल बच्चे कभी नहीं भूल सकते। यह मीठे पल बच्चों की स्मृतियों में हमेशा यादगार बने रहेंगे। सरप्राइस गिफ्ट के साथ नन्हे मुन्नों की वापसी और अधिक खुशनुमा बन गई। सरप्राइस गिफ्ट पाकर बच्चे बहुत ही अधिक प्रसन्न हुए और उन्होंने विद्यालय के निदेशक और अध्यापकों को ह्रदय से धन्यवाद दिया।