डॉ एम केके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर में दूसरे दिन में नन्हे-मुन्हों ने मचाई धूम

0
282
डॉ एम केके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर में दूसरे दिन में नन्हे-मुन्हों ने मचाई धूम
डॉ एम केके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर में दूसरे दिन में नन्हे-मुन्हों ने मचाई धूम
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। डॉ एम केके आर्य मॉडल स्कूल में गुरुवार को ग्रीष्म शिविर के दूसरे दिन विद्यार्थियों का उत्साह और उमंग देखते हुए ऐसा प्रतीत हुआ कि उनकी जिज्ञासा चरम उत्कर्ष को छू रही है। क्योंकि जब विद्यार्थी किसी कार्य को सीख जाता है तो उसका उत्साह उसके मुख मंडल पर प्रत्यक्ष रुप से दिखाई देने लगता है। विद्यार्थियों को पूर्ण जिज्ञासा से नृत्य, संगीत, गिटार, योगा करते हुए देखकर सभी का मन हर्षित हो गया।

 

 

डॉ एम केके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर में दूसरे दिन में नन्हे-मुन्हों ने मचाई धूम
डॉ एम केके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर में दूसरे दिन में नन्हे-मुन्हों ने मचाई धूम

चेहरे पर लिपटी मिट्टी उनके उत्साह और उनकी जिज्ञासा को प्रकट कर रही थी

मिट्टी के बर्तन व सुंदर-सुंदर फूलदान बनाते हुए नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी अपनी सुध-बुध खोए हुए थे, क्योंकि उनके चेहरे पर लिपटी मिट्टी उनके उत्साह और उनकी जिज्ञासा को प्रकट कर रही थी। जीवन का यह नियम है कि हम अगर किसी के उत्साह और जिज्ञासा को बढ़ाते हैं तो वह अत्यधिक उत्साह के साथ कार्य को करता है। विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी, प्राचार्य मधुप पराशर और मीरा मारवाह ने ग्रीष्म शिविर का निरीक्षण करते हुए अध्यापकों को नई नई जानकारियाँ दी, ताकि वह नन्हे मुन्ने को और अधिक प्रशिक्षित कर सकें।