Sumita Singh former MLA : प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करना सरकार का पहला काम : सुमिता सिंह

0
297
सुमिता सिंह पूर्व विधायक
सुमिता सिंह पूर्व विधायक

Aaj Samaj (आज समाज),Sumita Singh former MLA,प्रवीण वालिया, करनाल, 5 अगस्त:  सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल में न्यू बहादुर चंद कालोनी का दौरा किया। कॉलोनी में पहुंचने पर कॉलोनी वासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर सुमिता सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का यह कहना कि हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं की जा सकती मगर हर व्यक्ति से हर प्रकार का टैक्स लिया जा सकता है । उन्होंने इस बयान को बेहद गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि इस बयान से ना केवल आम जनता का मनोबल टूटेगा अपितु अपराधियों के हौसले भी बढ़ेंगे। सुमिता सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करना सरकार का पहला काम है । अगर 9 साल के बाद अब मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उनके दिवालियापन के निशानी है। यहां रह रहे लोगों की सुरक्षा और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का इन्हें कोई अधिकार नहीं।

सुमिता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है । भाजपा सरकार जनता को दोनों हाथ से लूट रही है। उन्होंने कहा की करनाल में स्मार्ट सिटी लाइट प्रोजेक्ट भी अब सुर्खियों में है शहर की सड़कों से अंधेरा दूर का प्रोजेक्ट लापरवाही के अंधेरे में है । स्मार्ट स्ट्रीट लाइट का 35 करोड़ का प्रोजेक्ट 2 माह में महज केवल ना होने से अटका हुआ है नगर निगम के 7 वार्डों में 10 फ़ीसदी कार्य भी नहीं हुआ है। जबकि पहले इसकी तीन डेडलाइन बीत चुकी है । इससे साफ जाहिर होता है कि अफसरों की लापरवाही साफ झलकती है । इस अवसर पर रामफल, ब्रह्मदत्त शर्मा, संतोष राम, राजपाल, धर्मवीर, बलविंदर सिंह, हरी राम, सुरेंद्र नरवाल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Froad Through courier : कोरियर के माध्यम से किया पैकेट नहीं पहुंचा , महिला के साथ हुई 15 हजार रुपए की ठगी

यह भी पढ़ें : Language Department : भाषा विभाग द्वारा जिला स्तरीय पंजाबी साहित्य सृजन एवं काव्य गायन प्रतियोगिताएं आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook