Sumit Nagal’s long jump: सुमित नागल की लंबी छलांग

0
254

ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के पहले राउंड में 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर से पहला सेट छीनने वाले भारत के सुमित नागल ने सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में 16 स्थान की लंबी छलांग लगायी है। सुमित नागल क्वॉलिफाइंग राउंड में तीन मैच जीतकर पहली किसी ग्रैंड स्लेम के मुख्य ड्रॉ में पहुंचे। पहले ही राउंड में उनका सामना विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर से हो गया। नागल ने स्विस मास्टर से पहला सेट छीनकर सबको चौंका दिया। लेकिन अगले तीन सेट में वह समर्पण कर गए। लेकिन नागल को इस प्रदर्शन का फायदा मिला और वह 16 स्थान की छलांग के साथ 174वें नंबर पर पहुंच गए।