गुरदासपुर: सुमन बेस्ट टीचर और अरुणा स्ट्रिक्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित

0
612
गगन बावा, गुरदासपुर:
ट्रीनिटी पब्लिक स्कूल में टीचर डे का कार्यक्रम धूम- धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन कविराज डोगरा और प्रिंसिपल अनीता महाजन मौजूद हुए। इस कार्यक्रम में नौवीं और दसवीं कक्षा की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। वही बच्चों ने अपने अध्यापकों को लव टोकन देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुमन को बेस्ट टीचर, सुखदीप सिंह को ऑलराउंडर, सीमा को सिद्दांतवादी, हेली को बेस्ट मोटीवेशनल और अरुणा को स्ट्रिक्ट टीचर की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन कविराज डोगरा ने एक पौधा लगाया और सारे ही अध्यापकों को इस दिन की बधाई दी।