शहजादपुर : यूरिया के कट्टे के साथ किसानों को जबरदस्ती सल्फर दिया जा रहा : नरपत राणा

0
590
Indian Farmer's Union
Indian Farmer's Union

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
भारतीय किसान यूनियन भूपिन्द्र मान ग्रुप की एक बैठक शहजादपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष नरपत राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नरपत राणा ने कहा कि यूरिया के कट्टे के साथ किसानों को जबरदस्ती सल्फर दिया जा रहा है। प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। उन्होने कहा कि किसानों के साथ इस तरह की जबरदस्ती बर्दाशत नही की जाएगी। उन्होने कहा कि सरकार यूरिया की समस्या को दूर करे। किसान नेता ने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी की गिरफ्तारी को लेकर उन्होने कुरूक्षेत्र के मथाना में भूख हड़ताल की थी लेकिन गुरनाम चढूनी की गिरफ्तारी अभी तक नही हुई। उन्होने कहा कि यदि चढूनी को गिरफ्तार नही किया गया तो 12 अगस्त को भाकियू गांव गोंदर जिला करनाल में किसान महापंंचायत करके आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करेगी। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता गोगा राणा, अम्बाला जिला महासचिव महिपाल, सूरज राणा, देव राणा, रविन्द्र बधौली, मनजीत सिंह, मनोज कुमार, टोनी राणा, चमन शर्मा आदि मौजूद थे।