नई दिल्ली। रायसीना डायलॉग में बारह देशों के विदेश मंत्री शिरकत कर रहे हैं। आज ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या को लेकर अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद आतंकी संगठन आईएसआईएस के सामने सुलेमानी इकलौता बड़ा खतरा थे, मगर अब वह उनकी मौत का जश्न मना रहा है। जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में हुई घटनाएं दुखद हैं। कासिम सुलेमानी की हत्या की घटना अज्ञानता और अहंकार दिखाती है, 430 भारतीय शहरों में उनकी हत्या के खिलाफ प्रदर्शन हुए। उन्होंने आगे कहा कि हमें क्षेत्र में उम्मीद जगानी होगी, मायूसी से मुक्ति पाना होगा। जरीफ ने आगे कहा कि हालात के कूटनीतिक समाधान के बारे में सवाल पूछने पर जरीफ ने कहा कि ईरान की दिलचस्पी अमेरिका से बातचीत में नहीं, बल्कि कूटनीति में है।