आज समाज डिजिटल, Sukhwinder Singh Corona positive : हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री  (Himachal Pradesh CM) सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू को गले में खराश की दिक्कत थी। इसके बाद 18 दिसंबर को उनका सैंपल लिया गया था। आज रिपोर्ट आई है जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

बता दें कि Sukhwinder Singh Sukhu दिल्ली में हैं और सोमवार को उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने के आसार थे। वहीं अब सुक्खू फिलहाल पीएम मोदी से नहीं मिलेंगे। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। खबर है कि अब मुख्यमंत्री सुक्खू तीन दिनों तक दिल्ली के हिमाचल सदन में क्वांरीटन रहेंगे। यानी साफ है कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से अब मुलाकात नहीं हो पाएगी।

गौरतलब है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में हिमाचल के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। चार बार के विधायक रहे सुक्खू हिमाचल कांग्रेस के प्रमुख भी रह चुके हैं। (Himachal Politics)

यह भी पढ़ें – कौन है सरगम कौशल, जिन्होंने 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का खिजाब जीतकर भारत का नाम किया रोशन

यह भी पढ़ें – Transgender Judge Joyita Mondal : ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों व विकास के लिए आरक्षण जरूरी

यह भी पढ़ें – देश को सुपर पावर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ पूरे करने जरूरी : राजनाथ

Connect With Us: Twitter Facebook