Sukhwinder Singh of Punjab in Jammu and Kashmir martyr: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गोलाबारी में पंजाब के सुखविंदर सिंह शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार

0
358

लुधियाना/होशियारपुर, 17 दिसंबर: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाक की ओर से गोलाबारी में दो जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में से एक पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव फतेहपुर का सुखविंदर सिंह है। सुखविंदर राजौरी सैक्टर में तैनात थे। सुखविंदर की शहादत की खबर उनके गांव पहुंचने के बाद मातम का माहौल है। घर में सांत्वना देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखविंदर 18जेके राइफल में अप्रैल 2017 में भर्ती हुए थे और इन दिनों में राजौरी में तैनात थे। गत 16 दिसंबर को राजौरी में सीजफायर उल्लंघन में उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक शहीद के परिजन उनका शव गांव पहुंचने का इंंतजार कर रहे हैं और कल उनका संस्कार किया जा सकता है।