Jalandhar West By Poll 2024 (आज समाज), जालंधर : शिरोमणि अकाली दल नेता बीबी जागीर कौर ने एक बार फिर से पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर आरोप लगाए हैं। इस बार उन्होंने कहा है कि वे पार्टी से बागी नहीं हैं बल्कि पार्टी से बागी तो शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल हुए हैं। जिन्होंने जालंधर पश्चिम में शिअद उम्मीदवार को नकारते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि को समर्थन दे दिया है।

बीबी जागीर कौर ने यह भी कहा कि न तो वे कोई नया दल बनाएंगी और न हीं शिअद को छोड़कर जाएंगी। बल्कि वे बहुत जल्द शिरोमणि अकाली दल बचाओ मुहिम चलाएंगी। जिसके तहत गांव-गांव व घर-घर जाकर लोगों को शिरोमणि अकाली दल को सफलता की ऊंचाइयों पर लेकर जाने को लेकर राय ली जाएगी।

जालंधर वेस्ट के लोगों से तकड़ी के निशान पर चुनाव लड़ रही बीबी सुरजीत कौर को समर्थन देने का आह्वान करते हुए बीबी जगीर कौर ने कहा कि हलका वेस्ट में नशा, लॉटरी व सट्टेबाजी समाज को बबार्दी की राह पर ले जा रहे है। इनके खात्मे के लिए शिरोमणि अकाली दल को समर्पित रहे दिवंगत जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी सुरजीत कौर को सफल बनाना चाहिए।

आप से नहीं संभल रही कानून व्यवस्था

इस दौरान जागीर कौर ने कहा कि बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई आम आदमी पार्टी प्रदेश को चलाने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश में इस समय आपराधिक तत्व पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में हर जगह नशा आसानी से मिल रहा है। जबकि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री अपनी साख बचाने में जुटे हुए हैं।