सजा के आखिरी पड़ाव में श्री मुक्तसर गुरुद्वारा साहिब में की सेवा

Amritsar Breaking News (आज समाज), अमृतसर : शिअद के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त साहिब द्वारा दी गई धार्मिक सजा गुरुवार को पूरी हो गई। आज सुखबीर सिंह बादल श्री दरबार साहिब अमृतसर जाएंगे और अरदास करेंगे। ज्ञात रहे कि शिअद के शासनकाल में हुए सिखों पर अत्याचार के बाद अकाल तख्त द्वारा सुखबीर सिंह बादल को दोषी ठहराते उसे धार्मिक सजा सुनाई थी।

सजा के दौरान हुआ जानलेवा हमला

सुखबीर सिंह बादल पर सजा के दौरान श्री दरबार साहिब अमृतसर में उस समय जानलेवा हमला हुआ जब वह द्वारपाल की ड्यूटी पर तैनात थे। हालांकि उस हमले में सुखबीर बादल सुरक्षित बच गए और आरोपी को पकड़ लिया गया।

कठिन समय से गुजर रहे बादल व शिअद

ज्ञात रहे कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही सुखबीर सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल बुरे दौर से गुजर रहे हैं। एक तरफ जहां शिअद में बगावत होने के बाद पार्टी के वजूद को काफी ज्यादा नुकसान हुआ वहीं सुखबीर सिंह बादल को भी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा।

नगर निकाय चुनाव लड़ रहा शिअद

आपसी फूट के कारण लोकसभा उपचुनाव व उसके बाद विधानसभा उपचुनाव से दूरी बनाने के बाद अब शिअद प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुका है। शिअद ने कई जगह पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं जबकि कई जगहों पर उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी में है। अब देखना यह होगा की धार्मिक सजा के कारण पार्टी की गतिविधियों से दूर सुखबीर सिंह बादल किस तरह से वापसी करते हैं और पार्टी किस तरह से दोबारा अपने पुरानी रुतबे को हासिल करती है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल ने पीएम को लिखा खत, खून से किए हस्ताक्षर

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब की कानून व्यवस्था देश में सबसे बेहतरीन: मान