आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
कोटकपूरा गोलीकांड मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने सुखबीर बादल को तलब किया है। 30 अगस्त को सुबह 10.30 बजे एसआईटी ने सुखबीर बादल को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में पूछताछ होगी।
इन लोगों से हो चुकी पूछताछ
गौरतलब है कि 2015 में हुए कोटकपूरा गोलीकांड की जांच कर रही रकळ यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात के समय शांतिपूर्ण धरना दे रहे निहत्थे सिखों पर किसने पुलिस फायरिंग के आदेश जारी किए थे? इससे पहले एसआईटी तत्कालीन डीएसपी सुमेध सैनी के अलावा फायरिंग के समय घटनास्थल पर तैनात रहे पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर चुकी है।
ये भी पढ़ें : गुरु नानक कालेज फार वीमन में कालेज टीचर यूनियन का धरना
ये भी पढ़ें : पीए तो छोटी मछली, मगरमच्छ कोई और : नवीन जय हिंद
ये भी पढ़ें : दिव्यांग एवं निर्धन जोड़ों का 38वां नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह
ये भी पढ़ें : भूमि के लिए सीएम आवास पर किसानों का धरना