Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री अपनी राजनीतिक चालों से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, बादल परिवार का यह सदस्य अब अपने किए की माफी मांग रहा है, लेकिन उसे एक बात याद रखनी चाहिए कि गलतियों को माफ किया जा सकता है लेकिन अपराधों को कभी माफ नहीं किया जाता। बादल परिवार ने राज्य और यहां के लोगों के साथ गंभीर अपराध किए हैं जिन्हें कभी भी माफ नहीं किया जा सकता।
मगरमच्छ के आंसू बहा रहे बादल
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बेअदबी कांड के सबूत इकट्ठा कर रही है और इस अपराध के असली दोषी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। बागी अकाली नेतृत्व पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नेता अब इस मुद्दे पर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं, जबकि जब ये अपराध हो रहे थे, तब यह बागी नेतृत्व भी बादल परिवार के साथ मिली हुई थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये नेता अब केवल खोखली बयानबाजी करके पंजाब के साथ किए गए विश्वासघात से मुक्त नहीं हो सकते।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिन गए जब सरकार चंडीगढ़ के कार्यालयों से चलाई जाती थी। उन्होंने कहा कि असली मालिक जनता होती है और जनता के समय, पैसे और ऊर्जा की बचत के लिए अब सरकार गांवों और कस्बों से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही ‘सरकार तुहाडे दुआर’ कार्यक्रम शुरू कर चुकी है, जिसके तहत लोगों को नागरिक केंद्रित सेवाएं उनके घरों तक पहुंचाने के लिए गांव स्तर पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों की भलाई के लिए ऐसे और जन हितैषी प्रयास किए जाएंगे।