Sukesh Writes Letter To Jacqueline: ठग सुकेश चंद्रशेखर को होली पर जैकलीन से उमड़ा प्यार, जेल से लिखा लव लेटर, कही यह बात

0
358
Sukesh  Writes Letter To Jacqueline
ठग सुकेश चंद्रशेखर को होली पर जैकलीन से उमड़ा प्यारा, जेल से लिखा लेटर, कही यह बात

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Sukesh  Writes Letter To Jacqueline: जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को होली पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज से प्यार उमड़ा है। उसने जेल से ही अभिनेत्री को प्यार भरा खत लिखा है और इसमें कहा- हैप्पी होली, तुम्हारे लिए किसी भी हद तक चला जाऊंगा, लव यू प्रिंसेस। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

अभिनेत्री की जिंदगी से उड़े रंग को वापस लाऊंगा

सुकेश ने जैकलीन को सबसे बेहतरीन इंसान बताया है। उसने पत्र में यह लिखा, सबसे शानदार, अद्भुत इंसान, जैकलीन को भी मेरी तरफ से होली की शुभकामनाएं। रंगों के इस त्योहार होली के इस मौके पर मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके जो रंग फीके पड़ गए या गायब हो गए हैं। उन्हें 100 गुना करके आपको वापस करूंगा। इस साल पूरी चमक के साथ मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है।

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है सुकेश

बता दें कि सुकेश पर तिहाड़ जेल में रहकर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है और वह इन दिनों दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। उसका दावा है कि वह जैकलीन के साथ रिलेशनशिप में था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि सुकेश ने जैकलीन और उसकी फैमिली पर 10 करोड़ खर्च किए। वह चार बार जैकलीन से चेन्नई में मिला और चार्टर्ड प्लेन पर 8 करोड़ खर्च किए।

ये भी पढ़ें : बिग बी अमिताभ बच्चन फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान घायल, पसलियों में आई चोट

Connect With Us: Twitter Facebook