एसएसवाई स्कीम के तहत निवेशकों को एक फाइनेंशियल ईयर में 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये सालाना तक निवेश की छूट मिलती है। आप 10 साल की आयु की बेटी का एसएसवाई खाता ओपन करा सकते हैं। वहीं बेटी के 21 साल की आयु पूरी होने के बाद खाते में जमा रकम निकाल सकते हैं।

अपनी बेटी के आने वाले कल को सेफ रखने के लिए पूरे देश में करोड़ों लोगों ने एसएसवाई खाता ओपन कराया है। एसएसवाई खाता ओपन करने के बाद सबसे जरुरी है कि इस खाते में कुल कितने पैसे जमा हो गए हैं। इसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कैसे चेक कर सकते हैं। हम आपको इसे पूरे प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं।

ऑफलाइन ऐसे एसएसवाई खाते के बैलेंस को करें चेक

बहराल देशभर में कई सारी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक और पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को एसएसवाई स्कीम के तहत खाता ओपन कराने की सुविधा दे रहा है। अगर आप ऑफलाइन एसएसवाई खाते में जमा रकम के बारे में पता करना चाहत हैं तो बैंक के पासबुक के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने बैंक के पास की शाखा में जाकर पासबुक अपडेट करा लें। इससे आपको खाते में जमा रकम के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

बेटी की 21 साल आयु बना सकता है लखपति

एसएसवाई कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप इस स्कीम के तहत अपनी बेटी की 1 साल की आयु में एसएसवाई खाता ओपन कराते हैं और हर साल 1.50 लाख रुपये का सालाना निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 69.27 लाख रुपये प्राप्त होंगे।

सरकार बहराल इस स्कीम के तहत जमा रकम पर 8.20 फीसदी का ब्याज पेश कर रही हैं। ऐसे में 22.50 लाख रुपये के कुल निवेश पर आपको 46.77 लाख रुपये बतौर ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे।

ऑनलाइन इस प्रकार एसएसवाई खाते के बैलेंस को करें चेक

ऑनलाइन एसएसवाई खाते का बैलेंस चेक करने के लिए अपने एसएसवाई खाते से लॉगिन करें इसके बाद बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें। यहां पर बैंक के द्वारा प्रदान की गई लॉगिन क्रिडेंशियल को डालकर अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें।

अपने खाते में लॉगिन करने के आप होम पेज पर जाकर अपने बैलेंस को चेक करें ये आपके खाते के डैशबोर्ड पर भी दिखेगा। इसके बाद आपके सामने एसएसवाई खाते का पूरा ब्योरा ओपन हो जाएगा। इस पोर्टल पर आप सिर्फ बैलेंस को चेक कर सकते हैं और किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन की परमीशन नहीं मिलती है।