Sujit Pandey appointed commissioner of Lucknow and Alok Singh Noida: सुजीत पांडेय लखनऊ और आलोक सिंह नोएडा के कमिश्नर नियुक्त

0
457

लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की है। इस प्रणाली के अंतर्गत अब लखनऊ व गौतमबुद्धनगर नोयडा में पुलिस कमिश्नर होंगे। यूपी में लखनऊ और नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर क्रमश: सुजीत पांडेय और आलोक सिंह होंगे। गौरतलब है कि यूपी में नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण को निलंबित किया गया था जिसके बाद से नोएडा एसएसपी का पद खाली था जबकि गाजियाबाद के एसएसपी पद पर लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद से ही दोनों पद खाली था। आज यूपी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने को मंजूरी दी। इसकी मांग लंबे समय से हो रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा  पिछले 50 साल से बेहतर पुलिसिंग और स्मार्ट पुलिसिंग की जो मांग थी आयुक्त प्रणाली की उसे लागू कर दिया गया है। सीएम योगी ने कहा कि अब तक राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में यह काम नहीं हो पाया था हमारी कैबिनेट से यह प्रस्ताव पास किया गया। उन्होंने कहा कि लखनऊ की आबादी आज 40 लाख हैं। वहीं नोएडा में आबादी 25 लाख है। 40 थाना क्षेत्र को मिला कर कमिश्नरेट बनाया गया है। एडीजी रैंक का आयुक्त होगा। सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में एडीजी स्तर का अधिकारी पुलिस कमिशनर होगा, दो आईजी रैंक के अधिकारी होंगे। नौ एसपी रैंक के अधिकारी होंगे। एक महिला एसपी रैंक की अधिकारी और एक एडिशनल एसपी रैंक की महिला अधिकारी की तैनाती होगी। नोएडा को लेकर सीएम ने कहा कि नोएडा प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में आगे बढ़ा है। एक एडीजी रैंक का अधिकारी पुलिस कमिश्नर होगा। दो डीआईजी स्तर के अधिकारी और पांच एसपी रैंक के अधिकारियों की तैनाती होगी। वहां दो नए थाने भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए एक महिला एसपी रैंक की अधिकारी इस प्रणाली में तैनात होगी। 15 राज्यों में पुलिस कमिश्नर हैं। लखनऊ में दो थाने बढ़ाए गए हैं। अब यहां 40 थाने हो गए हैं।