Suicide shot after being fired from job: नौकरी से हटाए जाने पर गोली मारकर की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले 4 मिनट 56 सेकंड का वीडियाे किया वायरल

0
540
Instagram Photos with Weapons
Instagram Photos with Weapons
बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे हुडा पार्क में सेक्टर 13 निवासी एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने फिल्मी अंदाज में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले चार मिनट 56 सेकंड की वीडियो बनाकर वायरल की। जिले में इस तरह का यह पहला मामला है। वीडियो में उसने खुदकुशी के लिए मजबूर करने पर रेवाड़ी स्थित एक ग्रुप आॅफ आई हॉस्पिटल के एक कर्मचारी को जिम्मेदार ठहराया है। वायरल वीडियो से ही परिजनों को बेटे की खुदकुशी के बारे में पता चला और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर 13 निवासी साबू वी बाबू उर्फ जार्ज मूल रूप से केरल का रहने वाला है। वह 35 वर्ष से परिवार समेत अपने माता-पिता के साथ भिवानी में ही रहता था। वह रेवाड़ी स्थित एक आई हॉस्पिटल ग्रुप में एडमिन के तौर पर नौकरी करता था। गुरुवार को रात लगभग 11 बजे वह घर से स्कूटी व अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लेकर घर से निकला था। घर से वह हुडा पार्क में पहुंचा और उसने खुदकुशी से पहले मोबाइल से वीडियो बनाया। वीडियो में अपनी खुदकुशी के लिए उसने आई हॉस्पिटल के एक कर्मचारी को जिम्मेदार ठहराया है।
वीडियो वायरल होने पर इस संबंध में उसके दोस्तों को पता चला तो उन्होंने फोन कॉल कर साबू के परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस परिजनों को लेकर वायरल वीडियो में दिखाई दे रही लोकेशन के आधार पर हुडा पार्क में पहुंची लेकिन तब तक साबू अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर चुका था। पुलिस रात को ही शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लेकर आई। पुलिस ने मृतक के पिता बाबूश्री उर्फ जार्ज के बयान पर ऋषि नामक आई हॉस्पिटल के एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता शहर के प्राइवेट आई हॉस्पिटल में नौकरी करते हैं और मां स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ नर्स के पद से सेवानिवृत है।
पत्नी प्राइवेट स्कूल में जॉब करती है और उन्हें तीन बच्चे है। साबू 10 सालों से भी अधिक समय ये रेवाड़ी स्थित आई हॉस्पिटल में नौकरी करता था और नौकरी से निकाले जाने के बाद वह 20 जून से अपने घर पर ही रहा था। ये कहा मरने से पहले वीडियाे में बाॅक्स: खुद काे गाेली मारने से पहले साबू वी बाबू ने चार मिनट 56 सेकंड की वीडियो में कहा कि सुसाइड कर रहा हूं, जा रहा हूं। सच्च बताऊ खुश नहीं हूं अपने परिवार को छोड़कर, सब को छोड़कर खुश नहीं हूं। उसके मरने के बाद कृष्ण ग्रुप आॅफ आई हॉस्पिटल वालों से पूछना उससे क्या प्राँब्लम थी। वह मरते मरते बात कर रहा है। उसने आई हॉस्पिटल के एक गोपाल नामक व्यक्ति से कहा सर कितनी बार बोला उसे दादरी भेज दे लेकिन उसे नहीं भेजा और कहा कि उसके बच्चों को संभाल लेना। ऋषि सुसाइड के लिए जिम्मेदार है।
वीडियो की आखिर में कहा ठीक है फिर मरता हूं, अब मरने का टॉपिक आ गया है। -ये कहना है पिता का बॉक्स: मृतक के पिता बाबूश्री ने कहा कि उसका बेटा रेवाड़ी में आई हॉस्पिटल में काम करता था और सप्ताह में एक दिन घर पर आता था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। उसे आगे कुछ पता नहीं है। वर्सन: सिविल लाइन थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि सूचना मिलने पर रात को ही पुलिस हुडा पार्क में पहुंची लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता के बयान पर फिलहाल एक व्यक्ति के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से पिस्तौल भी बरामद कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाँक्सः इस तरह का यह पहला मामला था हालांकि भिवानी में सुसाइड की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुसाइड का यह पहला ऐसा मामला था जिसमें सुसाइड करने से पहले व्यक्ति अपनी वीडियो शेयर करता है। उसके बाद वह स्वयं को गोली मार लेता है।