Suicide News Rohtak Kanheli तीन माह की गर्भवती महिला ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

संजीव कौशिक, रोहतक:

Suicide News Rohtak Kanheli : रोहतक के कन्हेली रेलवे क्रासिंग के पास तीन माह की गर्भवती महिला ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। महिला मंगलवार को चेकअप के लिए अकेली पीजीआई आई थी। वहां से वह सीधे कन्हेली रोड के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। (Suicide News Rohtak Kanheli) उसी वक्त वहां से गुजर रही बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे उसने छलांग लगा दी। ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पीजीआई में चेकअप के लिए आई थी

जीआरपी और थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद उसके पति को मौके पर बुलाया। मृतक महिला के पास एक पर्ची मिली है, जिस पर उसका पता लिखा था। सनसिटी की रहने वाली सुमन मंगलवार दोपहर पीजीआई में चेकअप के लिए आई थी। वह तीन माह की गर्भवती थी। (Suicide News Rohtak Kanheli) पीजीआई में चेकअप के बाद वह घर न लौट कर कन्हेली रोड पर चली गई। वहां शराब के ठेके के पास रेलवे ट्रैक पर आ गई।

अचानक उसने सामने से गुजर रही बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी। महिला का सर ट्रैन से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मामले जीआरपी थाना पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। (Suicide News Rohtak Kanheli) परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। बताया गया है महिला की एक बेटी है जिसकी उम्र करीब 10 से 12 साल है

Suicide News Rohtak Kanheli

Also Read : मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगी हरियाणा सरकार