प्रॉपर्टी विवाद में भाई से परेशान टिंबर व्यापारी ने किया सुसाइड Suicide In Property Dispute

0
374
Suicide In Property Dispute
Suicide In Property Dispute

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Suicide In Property Dispute : जगाधरी शहर थाना क्षेत्र की शिवपुरी कालोनी निवासी 45 वर्षीय विकास ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक टिंबर व्यापारी था। उसका अपने भाई बूड़िया निवासी विपिन गोयल के साथ प्रोपर्टी का विवाद चल रहा था। जिससे वह परेशान था। बूड़िया गेट चौकी इंचार्ज गुरदयाल ने बताया कि मामले में मृतक के पिता सुरेंद्र के बयान पर विपिन गोयल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने प्रोपर्टी से कम हिस्सा मिलने की बात लिखी है।

Read Also : Fight Between Two Sides In Civil Hospital, मायका पक्ष के लोगों ने ससुरालियों को पीटा

चार दिन पहले ही उसका व भाई का हुआ था प्रोपर्टी बंटवारा (Suicide In Property Dispute)

बूड़िया निवासी विकास गोयल ने यहां शिवपुरी कालोनी में अपना मकान बनाया हुआ था। परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। चार दिन पहले उसका अपने भाई विपिन गोयल के साथ प्रोपर्टी का बंटवारा हुआ था। जिसमें उसे कम हिस्सा दिया गया था। इसको लेकर उसने विरोध भी किया था, लेकिन बड़े भाई विपिन ने उसकी बात नहीं सुनी। जिस वजह से परेशान था। उसने अपनी पत्नी व दोनों बच्चों को दो दिन पहले ही गुरुग्राम मायके भेज दिया था। (Latest Yamunanagar News) इस समय वह घर पर अकेले थे। शनिवार की सुबह जब विकास के दोस्त बंटी व मानिक उससे मिलने के लिए पहुंचे, तो वह कमरे में फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद ही परिवार को सूचना मिली।

Read Also : नवांशहर के उस्मानपुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन: Baba Saheb Ambedkar Birthday

Read Also : लोडिंग को लेकर सांपला अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच हुआ विवाद,एक ने हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत: Sampla Grain Market

Connect With Us : Twitter Facebook