पत्नी और सास से परेशान होकर सुसाइड, पति की जेब से मिला नोट Suicide Case in Bhiwani

0
329
Suicide Case in Bhiwani
Suicide Case in Bhiwani

Suicide Case in Bhiwani

आज समाज डिजिटल, भिवानी:
Suicide Case in Bhiwani  : पत्नी और सास से पीड़ित एक पति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि गांव धनाना निवासी 44 वर्षीय सुशील रोहतक के मर्म कस्बे में कुछ साल से शीला नामक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। सुशील और शीला ने मंदिर में शादी कर ली।

हर रोज मांगती थी मोटी कमाई

मृतक सुशील के भाई शमशेर ने बताया कि सुशील की जेब में सुसाइड नोट मिला है। इसमें वह अपनी पत्नी और सास से हर रोज मोटी रकम मांगने से परेशान था। मां-बेटी उसे हर रोज तरह तरह से डराकर धमकी देती थी। शमशेर ने कहा कि कई बार उन्हें समझाया भी गया, लेकिन बार-बार परेशानी से तंग आकर उसके भाई ने खुद ही सुसाइड कर लिया।

जांच के बाद होगा मामला साफ

मामले की जांच कर रहे पुलिस कर्मचारी राजपाल ने बताया कि सूचना पाकर वो मौके पर पहुंचे और शव और सुसाइड नोट कब्जे में लिए। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और सुसाइड नोट और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतक सुशील की सास और पत्नी का दोष तो पुलिस जांच के बाद पता चलेगा।

दोषी पर होगी कार्रवाई: पुलिस

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक के भाई के बयानों के आधार पर मृतक की सास और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Suicide Case in Bhiwani

Read Also : Play Mere Lok In MDU दर्शकों को लुभा गया नाटक – मेरे लोक

Connect With Us : Twitter Facebook