Suicide Case : यमुना नहर में कूदकर मां बेटी ने की आत्म हत्या, गोताखोर नहर में कर रहे शवों की तलाश

0
115
मां बेटी ने की आत्म हत्या
मां बेटी ने की आत्म हत्या
  • शेयर बाजार से कमाए थे बेटी ने करोडों रुपए

Aaj Samaj (आज समाज), Suicide Case, प्रवीण वालिया, करनाल,11 जनवरी :
जिला करनाल में आए दिन हत्या आत्महत्या करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं हालांकि पुलिस इन घटनाओं के मामलों को जल्द ट्रेस भी कर रही है इसके बावजूद भी घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है,काले जादू के डर से मां-बेटी ने नहर में छलांग लगाकर आत्म हत्या कर ली । वे घर पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई है ।

नहर किनारे इनकी स्कूटी मिलने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इन मां बेटी ने नहर में कूद कर ही आत्महत्या की हो । गोताखोर नहर में सर्च अभियान चलाए हुए हैं। दोनों का अभी सुराग नहीं लग पाया है। सुसाइड नोट में उन्होंने वजन घटने से परेशान होने की बात लिखी है। सुभाष कॉलोनी के रहने वाले मनोज मल्होत्रा ने कहा कि उसकी पत्नी मीनू (55) और बेटी मेघा (28) की घर पर एक्टिवा नहीं थी। उसे लगा कि दोनों कुछ सामान लेने के लिए गई होंगी। काफी देर तक मीनू और मेघा घर नहीं आई तो उसे टेंशन होने लगी। उसने घर में जांच की तो टेबल पर एक नोट पड़ा हुआ था।

इसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना रिश्तेदारों और पुलिस को दी। जब उन्होंने जांच शुरू की तो उनकी एक्टिवा कैथल नहर पुल के पास खड़ी मिली। मां-बेटी ने सुसाइड नोट में लिखा- हमारे द्वारा किए गए सुसाइड में किसी का कोई कसूर नहीं है। वेट दिन प्रतिदिन घटने के कारण हम सहन नहीं कर पाए। हमारा इलाज अस्पताल में चल रहा था। 2 साल पहले भी इलाज कराया तो वेट गेन हो गया था। दोबारा प्रॉब्लम होने के कारण कमजोरी बढ़ चुकी है और अब कुछ ठीक नहीं हो रहा है। हमारे द्वारा किये गये किसी का कोई कसूर नहीं वेट दिन प्रतिदिन घरने के कारण हम सहन नहीं कर पाये हमारा इलाज सर्वोदय अस्पताल में चल रहा था ।

दो वर्ष पहले से भी यहीं से इलाज करवाया तो बजन बढ़ गया था। मनोज ने बताया कि पत्नी मीनू और बेटी मेघा मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। करीब 2 साल से दोनों बीमार है और डिप्रेशन में थी। उनका इलाज भी चल रहा था। मनोज ने बताया कि पत्नी मीनू और बेटी मेघा मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। करीब 2 साल से दोनों बीमार है और डिप्रेशन में थी। उनका इलाज भी चल रहा था। गोताखोर मां-बेटी को ढूंढ रहे हैं।

यह भी पढ़ें  : Ram Mandir Pran Pratistha : पूर्व मंत्री को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण

यह भी पढ़ें  : National Youth Day : समर्थ युवा सशक्त भारत से बनेंगे विश्वशक्ति : यतेंद्र राव

Connect With Us: Twitter Facebook