Aaj Samaj, (आज समाज),Suicide Case,करनाल, 6मई, इशिका ठाकुर:
करनाल मे एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. यह घटना करनाल के गांव रिंडल की है. जहां करीब 35 वर्षीय एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की . मृतक महिला के मायके वालों ने महिला के ससुराल पक्ष पर महिला को तंग करने के आरोप लगाए हैं जिसके चलते महिला ने आत्महत्या की है. मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया और जांच शुरू कर दी .
मृतक महिला का पति पिछले काफी टाइम से विदेश में रह रहा है
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम चरणजीत है जो अंबाला के निहारसी गांव की रहने वाली थी . महिला की शादी करीब 14 वर्ष पहले चरणजीत सिंह निवासी गांव रिंडल से हुई थी. मृतक महिला के 2 बच्चे हैं जिसमें उनका बड़ा बेटा और छोटी बेटी है . और मृतक महिला का पति पिछले काफी टाइम से विदेश में रह रहा है . जो कई सालों में घर आता था .
मृतक महिला के चाचा ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक महिला के ससुराल में उसके जेठ के लड़के उनकी बेटी को परेशान करते थे जिसके चलते उनकी बेटी ने आत्महत्या करने जैसा गंभीर कदम उठाया है. उनकी बेटी उनको कई बार बताती थी कि उनके जेठ के लड़के उनको छोटी-छोटी बातों के लिए बहुत ज्यादा परेशान करते हैं जिसके चलते उसका ससुराल में रहने का दिल नहीं करता. लेकिन उनको नहीं पता था कि वह इतने ज्यादा परेशान करते हैं कि उनकी बेटी उनके कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाएगी.
ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने के लगे आरोप
कुंजपुरा थाना के जाँच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रिंडल में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है. परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार जब महिला को सुबह करीब 5:00 बजे गंभीर हालत में देखा तो उन्होंने उसको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. वही पुलिस के द्वारा मृतक महिला के मायके वालों को फोन करके बुला लिया गया है. मृतक महिला के मायके वालों की तरफ से ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी निकल कर सामने आएगा उस आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : Village Of Karnal: सुपरवाइजर की डंपर से कुचलने से मौत