घरेलू कलह में उठाया कदम पत्नी की हत्या करके खुदकुशी की Suicide by Killing Wife

0
421
Suicide by Killing Wife
आज समाज डिजिटल,रोहतक:
Suicide by Killing Wife: रोहतक जिले के गांव भगवतीपुर में पत्नी की हत्या करके खुदकुशी करने की घटना हुई है। वारदात घरेलू कलह के चलते अंजाम दी गई। मृतकों की पहचान 58 वर्षीय महेंद्र और 53 वर्षीय सुदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। महेंद्र भारतीय सेना से रिटायर्ड होने के बाद घर रहता था मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र पुत्र जोगीराम का अपनी पत्नी सुदेश के अकसर विवाद रहता है। दोनों में घरेलू झगड़ा होता रहता था। दो बेटे बौर एक बेटी है। दोनों बेटे शादीशुदा हैं।

महेंद्र ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से सुदेश को गोली मारकर खुद को भी मार ली गोली Suicide by Killing Wife

रविवार सुबह भी दोनों में झगड़ा हो रहा था और फिर पड़ोसियों को गाली चलने की आवाज आई। किसी अनहोनी की आशंका से लोग दौड़े आए जैसे ही लोग घर में घुसे तो देख की कुर्सी पर सुदेश की लाश थी और उसके सिर से खून निकल रहा था। वहीं दीवार से सटकर महेंद्र का शव पड़ा था। खून ही खून बिखरा था। यह देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही लाखन माजरा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिए और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। मामले में आगामी जांच पड़ताल जारी है। रिटायर्ड फौजली द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम से ग्रामीण सन्न हैं। घटना के बाद मौके पर परिजनों, आसपास के लोगों ओर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया।

Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Facebook