Suicide By Hanging : अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
219
Suicide By Hanging
Suicide By Hanging

Aaj Samaj (आज समाज), Suicide By Hanging, महेंद्रगढ़ :
क्षेत्र के गांव कुक्सी के एक होटल पर अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महेंद्रगढ़ सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

गांव डेरोली अहीर निवासी विद्यानंद ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके पिता सुरेंद्र सिंह गांव कुक्सी के पास एक होटल पर नौकरी करता था। वह मानसिक रूप से परेशान था।

विद्यानंद ने बताया कि उसके पिता ने मानसिक परेशानी के चलते यह कदम उठाया है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। उसको किसी पर शक सुबा नहीं है। उसके पिता की लाश का पोस्टमॉर्टम करवाया जाए।

यह भी पढ़ें : Shyam Baba Dhwaja Yatra : जैतपुर धाम के लिए निकाली गई श्याम बाबा की ध्वजा यात्रा

यह भी पढ़ें : Public Welfare Committee : श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति के उद्घाटन पर उमड़ा महिला समूह