नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को वोट डाले जाने हैं। इस चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा लगातार पार्टियों ने उठाया है। शाहीन बाग पर पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से टिप्पणियां की गर्इं हैं। इनके बिगड़े बोल भी सामने आते रहे हैं। गुरुवार को भाजपा के फायर ब्रांड नेता और संसद, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि यह शाहीन बाग अब सिर्फ आंदोलन नही रह गया है यहां सुसाइड बॉम्बर का जत्था बनाया जा रहा है। देश की राजधानी में देश के खिलाफ साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में एक महिला का बच्चा ठंड में मर जाता है और वो महिला कहती है कि मेरा बेटा शहीद हुआ। ये सुसाइड बॉम्ब नहीं तो और क्या है। अगर भारत को बचाना है तो ये सुसाइड बॉम्ब, खिलाफत आंदोलन से देश को सजल करना होगा।
बता दें कि लोकसभा में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि दिल्ली के शाहीन बाग में आज जो कुछ हो रहा है, वह इस बात की याद दिलाता है कि यदि इस देश के बहुसंख्यक समुदाय सतर्क नहीं रहा और देशभक्त भारतीय इस पर खरा नहीं उतरते हैं तो मुगल राज के दिन दिल्ली में दूर नहीं है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शाहीन बाग वालों को केजरीवाल ने बिठाया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कह रहे है कि सरकार शाहीन बाग वालो को उठा क्यों नहीं रही। केजरीवाल बिठाओ तुम, बिरयानी तुम खिलाओ, पालो पोसो तुम और उठाएं हम। अब पता चल रहा है कि दाव उल्टा पड़ रहा है तो हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। दिल्ली वालों ‘आप’ के भूतों से सावधान रहना है। आप के भूत पिशाच दिल्ली में कब आग लगा दे पता नहीं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.