Aaj Samaj (आज समाज), Sugarcane Farmers , करनाल, 26जून, इशिका ठाकुर:
यमुना के साथ लगते गाँवों के गन्ना किसानों ने करनाल सहकारी शुगर मिल में आ रही दिक़्क़तों को लेकर घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण से मुलाक़ात की। लगभग 6-7 गाँवों के गन्ना किसान गाँव ख़ैराजपुर में पूर्व सरपंच कुलविंदर सिंह के निवास पर इकट्ठे हुए जिनसे मिलने के लिए विधायक कल्याण पंहुचे।
किसानों ने शुगर मिल प्रशासन द्वारा गन्ने के बांड के लिए करवाए जाने वाले सर्वे की कार्रवाई की प्रक्रिया पर असंतोष जताया है। उन्होंने विधायक कल्याण को बताया कि सरकार द्वारा करनाल शुगर मिल के नवीनीकरण करने के बाद मिल की पिराई क्षमता काफ़ी बढ़ गई है परन्तु उसके बावजूद भी काफ़ी किसानों को अपना गन्ना दूसरी मिलों में लेकर जाना पड़ा है। उन्होंने यूपी के गाँवों को करनाल शुगर मिल के साथ जोड़े जाने पर विशेष रूप से आपत्ति जताई है।
विधायक हरविंदर कल्याण ने विधायक कल्याण ने आए हुए गन्ना किसानों को आश्वासन दिया कि अधिकारियों के साथ बैठक करके जो भी ख़ामियाँ हैं उनको दूर करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Drug Free India : युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस का कर्तव्य
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 26 June : आज का दिन है इन राशियों के लिए काफी खास, मिल सकते है शुभ समाचार
Connect With Us: Twitter Facebook