इशिका ठाकुर,करनाल:
भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र करनाल के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष एस.के. पाण्डेय ने बताया कि 12 अक्तूबर को संस्थान के परिसर में गन्ना विकास मेले का आयोजन किया जाएगा।
किसान कम लागत में अधिक आय अर्जित करें
इस मेले में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान से करीब 1500 प्रगतिशील किसान एवं चीनी मिलों के अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में कृषि पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें विभिन्न सरकारी संस्थानों एवं निजी कंपनियों द्वारा 40 स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे इस मेले में आकर कृषि आधारित जानकारियां ग्रहण करें। आधुनिक खेती अपनाकर किसान कम लागत में अधिक आय अर्जित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : मोबाईल फोन वापिस लौटाकर डेरा प्रेमी दलशेर इंसा ने दिया ईमानदारी का परिचय