प्रदेश में 25 नवंबर से शुरू होगा सीजन

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा है कि कि इस साल पंजाब में गन्ने के फसल क्षेत्र में 5% की वृद्धि हुई है। पिछले साल के 95,000 हेक्टेयर की तुलना में इस साल एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की कशत की गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब में 9 सहकारी और 6 निजी चीनी मिलों सहित कुल 15 चीनी मिलें हैं, जिनमें लगभग 700 लाख क्विंटल गन्ने की पीड़ाई की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार सुधारेगी खेतों की मिट्टी की सेहत

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution update : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए केंद्र: गोपाल राय

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मतलब प्रस्त नेताओं को सबक सिखाएं : सीएम

उन्होंने कहा कि इस सीजन में राज्य में 62 लाख क्विंटल चीनी के उत्पादन का अनुमान है। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने घोषणा का की कि इस साल पंजाब सरकार ने राज्य में गन्ने की पिरार्ई 25 नवंबर, 2024 से शुरू करने का निर्णय लिया है। कृषि मंत्री अपने कार्यालय में आयोजित पंजाब राज्य शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड की बैठक में भाग ले रहे थे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : कर्मचारियों की उचित मांगों का हल होगा : हरपाल चीमा

ये भी पढ़ें : Punjab News : धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करे कनाडा सरकार : शिअद

कृषि मंत्री ने सभी जरूरी प्रबंध पूरे करने के दिए निर्देश

कृषि मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ाई शुरू होने से पहले सभी प्रबंध पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और उन्हें फसल का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

इस मौके पर कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा, पंजाब कृषि आयुक्त नीलिमा, सचिव व्यय वीएन जादे, एमडी शुगरफेड डॉ. सेनू दुग्गल, निदेशक कृषि जसवंत सिंह, केन कमिश्नर पंजाब दिलबाग सिंह, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र कपूरथला के निदेशक गुलजार सिंह संघेड़ा और राज्य गन्ना नियंत्रण बोर्ड के सदस्य कमल ओसवाल, कुणाल यादव, शेर प्रताप सिंह चीमा और अन्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान आधारित नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : सुखबीर बादल को बचाने में जुटा शिअद : जागीर कौर