Sugar disease risk factor in black fungus : Balbir Sidhu: ब्लैक फंगस में शूगर रोग जोखिम का कारक : बलबीर सिद्धू

0
627

चंडीगढ़। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बुधवार को यहां कहा कि पंजाब सरकार ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की जानें बचाने के लिए उसी भावना से वचनबद्ध है, जिस तरह राज्य सरकार की तरफ से कोविड की रोकथाम के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य माहिरों के विश्लेषण के बाद यह बात सामने आई है कि ब्लैक फंगस के मामलों में शूगर रोग जोखिम का एक बड़ा कारक है। सिद्धू ने बताया कि राज्य में अब तक 300 केस सामने आए हैं और इनमें से 259 केस पंजाब तथा 41 अन्य राज्यों से संबंधित हैं। उन्होंने आगे बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 23 मरीज ठीक हो गए हैं और 234 मरीज इलाज अधीन हैं, हालांकि बीमारी के दौरान 43 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ब्लैक फंगस के 25 प्रतिशत केस 18-45 उम्र वर्ग, 38 प्रतिशत केस 45-60 उम्र वर्ग और 36 प्रतिशत केस 60 साल से ज्यादा की उम्र वाले व्यक्तियों में रिपोर्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के करीब 80 प्रतिशत केस कोविड के हैं और 87 प्रतिशत मामलों में शूगर की बीमारी जोखिम के बड़े कारक के तौर पर सामने आई है। उन्होंने बताया कि 32 प्रतिशत मामलों में बीमारियों के साथ लड़ने का सामर्थ्य कम पाया गया है। उन्होंने कहा कि मरने वाले 43 मरीजों में से 88 फीसद कोविड से पीड़ित थे, 86 फीसद मरीजों ने पहले स्टेरोयड का प्रयोग किया था, 80 फीसद मरीज शुगर के मरीज थे।