Aaj Samaj (आज समाज), Sugam Swasthya Abhiyan, प्रवीण वालिया, करनाल, 7 जुलाई :
करनाल के डा. नैत्रपाल रावल मल्टी स्पेसिलिटी अस्पताल में आम लोगों के लिए 10 जुलाई से 12 अगस्त तक सबके लिए सुगम स्वास्थ्य अभियान चलाया जाएगा। इसके रहते समाज के हर वर्ग को फ्री ओपीdi के साथ रियायती दरों पर टेस्ट, एमआरआई सभी प्रकार के टेस्ट अल्ट्रा साउंड, एक्सरेजैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। यह जानकारी अस्पताल के संचालक डा. नेत्रपाल रावल ने दी।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा दस जुलाई से 12 अगस्त तक मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए आनलाइन पंजीयन के साथ अस्पताल में आकर भी पंजीयन करवाया जा सकता है। प्रति दिन सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक नि:शुल्क ओपीडी रहेगी। उन्होंने बताया कि दस जुलाई से पंद्रह जुलाई तक हड्डी एवं जोड़ विशेषज्ञ डा. विजेंद्र सिंह रावल की ओपीडी निशुल्क रहेगी। उसके बाद सत्रह से 22 जुलाई तक प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डा. गिरीश शर्मा की ओपीडी , 24 से 29 जुलाई तक समान्य एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा. वीरेंद्र कुमार , 31 जुलाई से पांच अगस्त तक न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ डा. अनुज छावड़ा की ओपीडी निशुल्क राहेगी।
लेबोरेटरी टेस्ट पर बीस प्रतिशत की रियायत
उसके बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. श्रुति शर्मा की ओपीडी 7 से 12 अगस्त तक निशुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान एमआरआई सिटी स्केन पर पचास प्रतिशत दवाईयां लेबोरेटरी टेस्ट पर बीस प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। इस दौरान इसके अलाव बीपी, शुगर यूरिक एसिड के साथ अन्य जरूरत के हिसाब सें चैकअप रियायती दरों पर किया जाएगा। इस अभियान में जेसीआई एजाइल करनाल के साथ इंडियन मीडिया सैंटर भी सहयोग कर रहा है।
उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के अंतिम वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाआरें को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कोई भी बेहतर सवास्थ्य सुविधओं से वंचित नहीं रहे। उन्होंने मीडिया कर्मियों , सरकारी कर्मचारियों ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ सभी वर्ग के लोगों से इन सुविधा का फायदा उठाने की अपील की।
यह भी पढ़ें : Karnal Suicide Case : नहर में कूदकर सुसाइड कर रहा हूं, वीडियो बनाकर भाई के पास भेजी
यह भी पढ़ें : Karnal Accident Case : तेज रफ्तार कार तथा बाईक की टक्कर में बाइक पर सवार मां-बेटे की हुई मौत