Sugabughat in Rajasthan politics, Nadda calls a meeting in Delhi, no invitation to Vasundhara: राजस्थान राजनीति में सुगबुगाहट, नड्डा ने दिल्ली में बैठक बुलाई, वसुंधरा को निमंत्रण नहीं

0
287

भाजपा की राजस्थान ईकाई में कुछ बड़ा फैरबदल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। भाजपा केराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान भाजपा के नेताओंको दिल्ली बुलावा भेजा। इसके साथ ही अहम बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दिल्ली के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। जिसके कारण राजस्थान के राजनीतिक गलियारे में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक के लिए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर को बुलाया है। दिल्ली में बैठक के दौरान राजस्थान की राजनीति पर चर्चा की जाएगी। हालांकि इस बैठक में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को न बुलाने से संभावना व्यक्त की जा रही है कि भाजपा की राजस्थान ईकाई में बड़ा उलट फेर संभव है। भाजपा के ये नेता इससे पहले भी दिल्ली में बैठक के लिए पहुंचे थे जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक संकट शुरू हुआ था। इस बैठक में वसुंधरा राजे को न बुलाने से स्पष्ट नजर आ रहा है कि अब राजस्थान भाजपा में उनकी पकड़ढीली पड़गई है। इस बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि ये सामान्य बैठक है। इसमें राजस्थान में होने वाले विधानसभा के तीन उप चुनाव, निकायों के चुनाव पर चर्चा व तैयारियों पर बातचीत होगी। हालांकि, बैठक में वसुंधरा राजे को न बुलाए जाने से यह बात साफ है कि राजस्थान भाजपा की सियासत में अब उनकी धाक फीकी पड़ रही है।