• आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी रहे
  • अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन ने की भव्य सूफी संवाद महापुराण में मौजूद लोग सैकड़ों लोगों ने शिरकत की
Aaj Samaj (आज समाज),Sufi Samvad Maha Abhiyan,पानीपत : पानीपत के मदरसा गौस अली शाह में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सूफी संवाद महा अभियान आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी रहे सूफी संवाद महाअभियान की अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा क बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने की। इस अवसर पर  मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस अकरम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य असलम खान भी मौजूद रहे। मोर्चा के पानीपत जिला अध्यक्ष रफाकत हसन के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी ने सभी अतिथियों का पानीपत पहुंचने पर फूल माला व ढोल नगाड़ों के साथ गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

लाभकारी योजनाओं व नीतियों को पहुंचना कार्य किया जा रहा है

राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सूफी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते कहा के पूरे देश में सूफी संवाद महा अभियान चलाया जा रहा है तथा अल्पसंख्यकों व मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश और भाजपा सरकार के लाभकारी योजनाओं व नीतियों को पहुंचना कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे चौधरी जाकिर हुसैन ने अल्पसंख्यक मोर्चा की पानीपत की पूरी टीम को मुबारकबाद दी व बधाई दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्राण रत्नाकर उपाध्यक्ष, गहलोत उपाध्यक्ष, रमन कक्कड़, अफसर रावल जिला महामंत्री भाजपा, शराफत जिला महामंत्री इरफान एडवोकेट, वसीम अंसारी, मौलाना असदुद्दीन, अकरम खान, मोईन अली, शौकत अली, यामीन, खान, इमाम खादिम, कारी जावेद,मौलवी तौफीक मोहम्मद शाह अनस, जावेद अंसारी, मास्टर रफीक आदि रफाकत हसन के अलावा सैकड़ों मौजूद रहे।