रात को अंगीठी जलाकर सोए, सुबह मृत मिले 5 प्रवासी मजदूर

0
380
Suffocated by Fireplace in Punjab

आज समाज डिजिटल, Suffocated by Fireplace in Punjab : लोग जाने-अनजाने कमरे में अंगीठी जलाकर खुद के लिए ही जानलेवा बन रहे हैं। देशभर से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पर रही है, इससे बचने के लिए कुछ लोग बंद कमरे में अंगीठी का सहारा ले रहे हैं। लेकिन ऐसा जानलेवा साबित हो रहा है।

पंजाब के संगरूर जिले में प्रवासी मजदूरों के लिए रात को अंगीठी जलाकर सोना जानलेवा साबित हुआ। इस हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार सभी मज़दूर बिहार के बेगूसराय ज़िले से संबंधित बताए जा रहे हैं । प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ रविवार की रात को क़रीब दस बजे शैलर में काम करने वाले सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन कुमार, राधे साधा, अमंत कुमार और शिवरूद्र शैलर में ही बने एक ही कमरे में सो गए।

सर्दी से बचने के लिए इन्होंने अंगीठी जला ली। सोमवार सुबह को काम पर नहीं आते देख लेबर ठेकेदार ने मज़दूरों को जगाने के लिए कमरे का दरवाज़ा खटखटाया । दरवाज़ा नहीं खोलने पर मालिकों को सूचना दी । इसके बाद दरवाज़ा तोड़ा गया तो सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन कुमार, राधे साधा और अमंत कुमार मृत अवस्था में पाए गए । जबकि शिवरूद्र की सास चल रही थी ।

शिवरूद्र को तुरंत सुनाम के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एसएचओ मनप्रीत सिंह ने हादसे की पुष्टि करते कहा कि मामले की जाँच शुरू कर दी गई है ।

ये भी पढ़ें : काल बन रही अंगीठी : दम घुटने से चूरू में 3 और बीकानेर में दंपति की मौत

ये भी पढ़ें : टीचर ने डांटा तो 6 साल के नाबालिग ने चला दी गोली, हालत गंभीर

ये भी पढ़ें : जोशीमठ के 600 घरों में आ चुकी दरारें, प्रशासन की ओर से बचाव कार्यों में आई तेजी

ये भी पढ़ें : जोशीमठ मामला : क्या चारधाम की यात्रा होगी या 2023 में नहीं होंगे बद्रीनाथ जी के दर्शन

Connect With Us: Twitter Facebook