Aaj Samaj (आज समाज), Sudden Demise of Master Amar Singh,प्रवीण वालिया, करनाल, 24 फरवरी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल प्रवास के दौरान सीएचडी स्थित मकान न. एल ई-38 पर पहुंचकर भाजपा नेता मास्टर अमर सिंह 92 वर्षीय के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि मास्टर अमर सिंह के निधन से परिवार के साथ-साथ समाज को बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।

बता दें मास्टर अमर सिंह एक शिक्षक थे और समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़चढ़ कर अपना योगदान देते थे। उन्होंने शिक्षक के पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद सन 1991 में भाजपा की टिकट पर नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। अमर सिंह अपने पीछे हराभरा परिवार छोडक़र गए हैं, परिवार में उनकी धर्मपत्नी कृष्णा देवी, बेटा युद्धवीर चौधरी तथा दो बेटियां व पोते-नाती शामिल हैं।

इस मौके पर करनाल के सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, नीलोखेड़ी के पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, सीएचडी के प्रधान चौधरी रणधीर सिंह तथा प्रशासन की ओर से उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook