नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जन्म और मृत्यु सब ईश्वर के अधीन है, सांसारिक जीवन छोड़ने के बाद मनुष्य के कर्म ही पीछे रह जाते हैं । इसलिए हमें जीते जी सद्कर्म करने चाहिए ।
73 वर्षीय सरला देवी धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी
उपरोक्त विचार एमपीएचई एसोसियेशन हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चौहान ने शिव मंदिर माजरा खुर्द के प्रधान व पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी रविंद्र कुमार की माताजी सरला देवी के आकस्मिक निधन पर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए व्यक्त किए । उन्होंने बताया की 73 वर्षीय सरला देवी धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी वो धर्मकर्म में ज्यादा विश्वास रखती थी वो सदैव गरीबों की मदद करती थी । सरला देवी का 29 जनवरी रविवार को आकस्मिक निधन हो गया था । वो अपने पीछे बेटे, बेटी,पोते, पोतियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर प्रभु चरणों में लीन हो गई ।
आज उनकी शोक सभा में डॉ. बलजीत झुक, माजरा खुर्द के पूर्व सरपंच भीमसिंह, रामनिवास साहब, विद्यानंद थानेदार, भागमल साहब, जगमाल मास्टर, पन्नालाल, बीरेंद्र सिंह, सत्यवान, सूबेदार सुनील कुमार आदि ने पहुंचकर शोक प्रकट किया ।
ये भी पढ़ें : कार की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में एक वकील की हुई मौत
ये भी पढ़ें : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उद्योगों पर दे रही सब्सिडी : सहायक निदेशक रविंदर सिंह