Palwal News: पलवल में युवक की अचानक मौत

0
334
पलवल में युवक की अचानक मौत
पलवल में युवक की अचानक मौत

Palwal News (आज समाज) पलवल: हरियाणा के पलवल में वर्कशॉप पर गाड़ी धोते समय एक कर्मचारी की मौत हो गई है। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक गाड़ी का मैट धोता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि अचानक युवक का पैर फिसला और वो नीचे गिर गया। वह इतनी फोर्स के साथ गिरा की उसकी मौत ही हो गई। मृतक कस्बा मोहल्ला पलवल निवासी जसवंत है। परिजनों ने वर्कशॉप के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लापरवाही से मौत होने का मामला भी दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में लाल रंग की टीशर्ट पहना जसवंत वर्कशॉप पर गाड़ी की मैट धोता हुआ नजर आ रहा है। उसके हाथ में एक पाइप भी है जिससे काफी फोर्स के साथ पानी आ रहा है। जसवंत थोड़ा झुककर पाइप पकड़ पानी के तेज फोर्स के साथ मैट थो ही रहा था कि अचानक वो पानी के फोर्स को संभाल नहीं पाया। इस दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वो पीछे की ओर काफी तेजी के साथ गिर गया। गिरते वक्त जसवंत का सिर सीधे फर्श पर जाकर लगा जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। कस्बा मोहल्ला पलवल निवासी राजपाल उर्फ राजू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका बड़ा बेटा 23 वर्षीय जसवंत फेयर डील वर्कशॉप पर गाड़ी धुलाई का काम करता था। 31 अगस्त को उनके पास वर्कशॉप से फोन आया कि काम करते हुए जसवंत के साथ एक दुर्घटना हो गई है। फोन पर उससे कहा गया कि जसवंत को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया जा रहा है, जल्दी से आप सरकारी अस्पताल आ जाओ। राजपाल सरकारी अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया कि उनके बेटे की मौत हो गई है। यूं अचानक बेटे की मौत की खबर सुन राजपाल सदमें में चले गए। हालांकि बेटे की मौत का कारण जानने के लिए वो वर्कशॉप पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखी। वीडियो देखने के बाद उन्होंने वर्कशॉप के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राजपाल ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि जसवंत ने ना तो सेफ्टी ग्लव्स पहने हुए थे और ना ही उसने पैरों में गमबूट पहुने हुए थे, जो की मालिक की लापरवाही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर जसवंत के पास सेफ्टी के सभी साधन उपलब्ध होते तो शायद वो गिरता ही नहीं और अगर वो फिसलकर नहीं गिरता तो उसकी मौत नहीं होती। शहर थाना प्रभारी रेनू शेखावत का कहना है कि मृतक के पिता की शिकायत पर लापरवाही से मौत होने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। मौत किन कारणों से हुई है इसकी जांच की जा रही है। अगर वर्कशॉप मालिक दोषी पाया जाता है तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी।