Sudarshan Setu Inauguration: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, किया सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन

0
256
Sudarshan Setu Inauguration
गुजरात के द्वारका में बने सबसे लंबे केबल पुल सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। साथ में मौजूद हैं गुजरात के मयख़्यमंत्री भूपेंद्र पटेल।

Aaj Samaj (आज समाज), Sudarshan Setu Inauguration, गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह सबसे पहले बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा की। इसके बाद द्वारका में ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे केबल पुल सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। अब ओखा (द्वारका) से बेट द्वारका जाने के लिए लोगों को बोट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ब्रिज को बनाने में 978 करोड़ की लागत आई है। पीएम सौराष्ट्र में 52 हजार 250 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। राजकोट एम्स को भी जनता को समर्पित करेंगे।

बेट द्वारका मंदिर में की पूजा-अर्चना

बता दें कि सुदर्शन सेतु देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है। यह 2.32 किलोमीटर लंबा है। पीएम दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज सुबह वह करीब पौने आठ बजे बेट द्वारका मंदिर पहुंच गए और वहां पूजा व दर्शन किए। प्रधानमंत्री काफी देर तक मंदिर परिसर में रहे।

बेट मंदिर ही था भगवान श्रीकृष्ण का घर

माना जाता है कि द्वारका का बेट मंदिर ही भगवान श्रीकृष्ण का घर था और यहीं पर भगवान श्रीकृष्ण की अपने मित्र सुदामा से भेंट हुई थी। इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की प्रतिमाओं की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि द्वारका यात्रा का पूरा फल तभी मिलता है, जब श्रद्धालु बेट द्वारका मंदिर जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook